कोरोना वायरस की तरह नियोजन रूपी वायरस को समाप्त कराएंगे नियोजित शिक्षक।
सरोज मिश्रा ‘अजित’
17 मार्च सुगौली पूर्वी चंपारण।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 17 फरवरी 2020 से शुरू हुआ हड़ताल आज एक माह पूरा कर लिया किन्तु सरकार के कानों पर जु तक न रेंगी।
इसी के विरुद शिक्षक नेता शम्स तबरेज के नेतृत्व में बी आर सी सुगौली में सभा आयोजित की गई जिसमे उन्होंने समान काम, समान वेतन समान सेवा शर्त सहित अपनी मांगों के लेकर हड़ताल जारी रखने की बात कही।उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नही मान लेती तब तक हम डटे रहेंगे । उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस को भगाने का मुहिम छेड़ा है उसी तरह नियोजन रूपी वायरस को समाप्त कर पुरानी सेवा शर्त लागू करके दम लेंगे।
सभा मे मुनि लाल सहनी, अनिल सिंह, हजारी साह, अजय रंजन, सुमंत भारती,प्रमोद कुमार, बिपिन बिहारी, नसीम अख्तर, राकेश कुमार, मो शाहबुदीन, दशरथ यादव, ज्यायुल होदा, कामेश्वर साह, मनोज ठाकुर,अमरेंद्र ठाकुर, ओनम सिंह, पूनम कुमारी,रामाशीष राम, राकेश कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक उपलब्ध रहे।