नई दिल्ली,
विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में इन दिनों कई राज्यों में बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में तेलंगाना, झारखंड, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बाद अब अगला नंबर दिल्ली का लग रहा है। कहा जा रहा है कि 8-10 दिन में इस बारे में कोई फैसला लिया जा सकता है। यह भी लगभग तय है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा बल्कि केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा सीधी नियुक्ति ही की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के तमाम प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं के साथ वन टु वन मीटिंग करके प्रदेश नेतृत्व में परिवर्तन को लेकर उनका फीडबैक लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव और महिला मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर को विशेष रूप से इस काम का जिम्मा सौंपा गया। इन दोनों ने मंगलवार को झंडेवालान स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से बातचीत की। साथ ही नेतृत्व की दावेदारी में शामिल कुछ नेताओं का इंटरव्यू भी लिया गया।
कौशलेन्द्र पाण्डेय