विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता,
इंटीग्रेटेड टैलेंट डेवलपमेंट मिशन (Integrated Talent Development Mission) हर साल 2018 से दिल्ली में समर इंटर्नशिप एंड लीडरशिप प्रोग्राम का आयोजन करता आ रहा है। जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थी इस प्रोग्राम में शामिल होते है। 15 दिन की इस इंटर्नशिप एंड लीडरशिप प्रोग्राम में विद्यार्थियों को अपने आप में एक लीडर का विकास करना, खुद में लेखक प्रतिभा निखारना, अनुसंधान को बढ़ावा देना और इससे जुड़े अन्य चीजें सिखाई जाती हैं। इस कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक नीति से लेकर मीडिया तक, सामाजिक कार्यों से लेकर कानून बनाने और नीति निर्माता से जुड़ने तक विविध विषयों पर चर्चा होती है। ये कार्यक्रम दिग्गजों और प्रकाशकों के एक तारकीय कला के तहत बातचीत करने और सीखने का अवसर प्रदान करता है। यह कार्यक्रम डॉ सुभाष कश्यप, मेजर जनरल पी के सैगल, डॉ बिंदेश्वर पाठक, श्री राम बहादुर राय, श्री लक्ष्मी दास, पंडित चेतन जोशी, डॉ स्वर्ण अनिल, डॉ गौतम चौबे व अन्य के मेंटरशिप के तहत हो रहा है। इच्छुक स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से www.teamitdm.in के वेबसाइट पर 15 मार्च- 20 अप्रैल 20 तक आवेदन कर सकते है।आवेदन का शुल्क 200/- रुपये निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम 07 जून- 21 जून 20 तक चलेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं 9911796060 पर सम्पर्क कर सकते है या officeitdm@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।