निखिल दुबे /संवाददाता =लुधियाना के ढंडारी दुर्गा कॉलोनी इलाके में दुकानदारों ने फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बन कर पैसे वसूली कर रहे एक युवक-युवती को काबू किया है। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बन कर इलाके के करीब 5 से 7 दुकानों पर सैंपल चेक करने के नाम पर पैसे वसूल रहे थे । लुधियाना ढंडारी इलाके के दुर्गा कॉलोनी में एक युवक और युवती ओला कैब के जरिए पहुंचे और आते ही दुकानदारों को धमकाने लगे उन्होंने दुकानदारों को सैंपल चेक करने के नाम पर धमकाया। राकेश चौधरी नाम के दुकानदार से ₹1000 ,हरबंस कुमार स्वीट शॉप के मालिक से 1500रुपए , दिनेश कुमार से ₹700 ,मसाले की दुकानदार अमनदीप सिंह से ₹2000 डरा धमका कर वसूली करने का मामला सामने आया है। राशन की दुकान में जाकर सैंपल भर रहे सक्से जब दुकानदार ने पूछा कौन हो सैंपल क्यों भर रहे हो तब वह शख्स टालमटोल करने लगा जिस पर लोगों को शक हुआ लोग इकट्ठा होकर इलाका पार्षद परमजीत सिंह ( टोना गर्चा को खबर दी । पार्षद ने जब उनसे उनका कार्ड मांगा तो वह टालमटोल करने लगे जिस पर उनकी सूचना चौकी ढंडारी पुलिस चौकी को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गए दोनों की शिनाख्त अमनदीप सिंह और मनजीत कौर के रूप में हुआ दोनों आरोपी खुद को पति पत्नी बता रहे है। उनका कहना यह था उनकी बहन को ट्यूमर है। और उसके इलाज के लिए भी पैसे इकट्ठा कर रहे थे। ढंडारी चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार दोनों से पूछताछ की जा रही है। अभी लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर मामला दर्ज किया जाएगा ।