प्रिया सिन्हा /चीफ सब एडिटर.
बिहार चुनाव से पहले ही विपक्षी के महागठबंधन में साफ टकराव देखने को मिल रहे हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है यह आपको इससे लग जाएगा कि महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के मुखिया जीतन राम मांझी ने एनडीए के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। गौरतलब है कि यह मुलाकात काफी देर तक चली।
वहीं, नीतीश कुमार से मुलाकात करने से ठीक एक दिन पहले मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को धमकी देते हुए यह बात कही थी कि अगर राजद अपना रवैया नहीं बदलती है तो वह मार्च के बाद एक बड़ा फैसला अवश्य लेंगे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और ‘हम’ मुखिया जीतन राम मांझी की इस मुलाकात को महागठबंधन में जारी टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है।
दूसरी ओर इस मुलाकात के बारे में मांझी यह कहते नज़र आ रहे हैं कि वह अपनी विशेष सुरक्षा दस्ता की सुरक्षा में की गई कटौती को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 50 मिनट तक बातचीत हुई है।
वहीं, ‘हम’ प्रवक्ता दानिश रिजवान की मानें तो मांझी और नीतीश की मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया है। उन्होंने यह बात स्वीकार की है कि जब दो राजनेता मिलते हैं तो राजनीति की बात होती ही है। इस मुलाकात में राजनीति की क्या बातें हुईं, इसे लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।