निखिल दुबे /संवाददाता, पंजाब.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीस मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस दौरान दसवीं और 12वीं के करीब 13 विषयों के पेपर रद्द किए गए हैं। बोर्ड की तरफ से यह फैसला सरकार के आदेश पर लिया गया है। परीक्षाओं का नया शेडयूल बाद में जारी किया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध सारे आदेश जिला शिक्षा अधिकारियों व केंद्र सुपरिटेंडेंट को भेज दिए है। जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय में कक्षा पांचवीं से आठवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होनी थी। जबकि दसवीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं होनी थी। लेकिन बोर्ड अधिकारी भी बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहते है। हालांकि इससे एक बात तो साफ है कि इस बार रिजल्ट में थोड़ी देरी जरूर होगी।
दसवीं कक्षा के यह पेपर हुए रद्द
बीस मार्च अंग्रेजी
23 मार्च साइंस
24 मार्च पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास व सभ्याचार
25 मार्च सामाजिक विज्ञान
तीस मार्च गणित
31 मार्च संगीत वादन
12वीं कक्षा के पयर पेपर हुए रद्द
बीस मार्च फिजीक ल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स
21 मार्च होम साइंस
23 मार्च गणित
24 मार्च म्यूजिक तबला
25 मार्च इकोनामिक्स, फैंडामेंटल्स ऑफ ई बिजनेस
26 मार्च कंप्यूटर साइंस
30 मार्च फिजिक्स, बिजनेस स्टडीज, फिजिक्स
पंजाब में स्कूली परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही 31 मार्च तक अध्यापकों को भी छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। इस संबंध में पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि परीक्षाएं स्थगित करने के साथ ही सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के स्टाफ को 31 मार्च तक छुट्टी पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के तहत पूरा सहयोग कर रहा है और जरूरत पड़ने पर स्कूलों की इमारतों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने के लिए खाली किया जा सकता है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने कहा है कि स्कूलों में जिन कक्षाओं की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके पेपर जांचने का काम अब अध्यापक घर बैठकर ही करेंगे और विभाग द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली हिदायतों के अनुसार घर से काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी पेपर जांचने के लिए लगाई गई है, वह उत्तर-पुस्तिकाएं अपने घर ले जाकर उनका मूल्यांकन करें।