पुष्कर पराग,
कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है. जिले में कोरोना और एईस संक्रमण की तैयारियों का जायजा लेने डीएम शीर्षत कपिल अशोक सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक भी की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था भी एक टीम वर्क है. इसमें चिकत्सकों के अलावा चिकित्सा कर्मियों की अपनी जिम्मेवारी है. इसलिए उनको प्रेरित करने लिए यहां आया हूं. एईएस भी गर्मी में फैलता है. इसे देखते हुए कोरोना और एईएस वार्ड का निरीक्षण किया.बता दें कि मोतिहारी में अब तक कोरोना के 24 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. इममें आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 16 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके अलावा चकिया में एईएस के भी दो संदिग्ध मरीज मिले हैं