कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक. पटना.
आज भर के लिए ही नही, अगले एक हफ़्ते तक, जबतक अनिवार्य न हो जाए, संसार में कोई भी अपने घर से न निकले! ‘कोरोना’ पर हम इसी अनुशासन से विजयी हो सकते हैं! कृपया इसे हर एक व्यक्ति सुनिश्चित करें: डा अनिल सुलभ ने कंट्री इनसाइड न्यूज़ के माध्यम से पुरे विश्व से आग्रह किया की आप इस महामारी मे एक दूसरे से दुरी बना कर एक दूसरे का मदद करें.
डॉ अनिल सुलभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी की उन्होंने इस महामारी से लड़ने का प्लान पहले से तैयार रखा और विदेश मे फसे भारतीयों की मदद की.