शशिकांत /निखिल दुबे, संवाददाता.
कोरोनावायरस का खतरा लगातार देशभर में बढ़ता जा रहा है। कोरोना को भगाने के लिए लगातार केंद्र ( Central Govt ) और राज्य सरकारें आवश्यक कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के बाद अब पंजाब सरकार ने भी लॉक डाऊन का बड़ा फैसला लिया है।पंजाब में Janta Curfew को लोगों का भारी रिस्पांस मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार ने सोमवार सुबह छह बजे से 31 मार्च तक पूर को लॉक डाउन करने के आदेश जारी किया है। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस COVID-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक COVID-19 के 20 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही चंडीगढ में भी इसकी तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन आज शाम तक इस बारे में निर्णय कर सकता है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज सुबह ही राज्य के सभी उपायुक्तों को सभी जिलों को लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। बता दें कि इससे पहले जालंधर और संगरूर के जिला उपायुक्तों ने अपने जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की थी। इसके अलावा पटियाला में भी तीन दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। कपूरथला, नवांशहर और हाेशियारपुर में भी लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउनलोड का ऐलान कर सकती है।सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को कहा गया है कि वे आवश्यक सेवाओं की सूची जनता के लिए तुरंत जारी कर दें ताकि लोग दुविधा में ना रहे। काबिले गौर है कि बार-बार अपील के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और कई जगह पर यह देखने में आया है कि जिन लोगों को करोना के लक्षण मिले हैं वह अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर में रुक नहीं रहे हैं। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जाने को तैयार नहीं होते हैं। इसको देखते हुए सरकार ने अब सख्त कदम उठाते हुए पूरे राज्य में लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं ताकि कोरोना वायरस ज्यादा पांव न पसार सके।
इसके साथ ही चंडीग़ढ़ में भी Lock down की तैयारी की जानकारी मिल रही है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ प्रशासन शाम तक सिटी ब्यूटीफुल में Lock down की घोषणा कर सकती है। चंडीगढ़ कई राज्यों से जुड़ा हुआ है और यहां से इस राज्यों के लोगोंं की आवाजाही रहती है। इस कारण यह कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बेहद संवेदनशील है।