पुष्कर पराग,
महाराष्ट्र के चार शहरों में कोरोना को लेकर किए गए लॉक डाउन के बाद प्रवासी बिहारियों का अपने घर लौटना लगातार जारी है. इस कड़ी में रविवार और सोमवार को महाराष्ट्र से 4 स्पेशल ट्रेनें बिहार के रहने वाले लोगों को लेकर दानापुर पहुंच रही हैं. चूकि महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है ऐसे में वहां से आने वाले लोगों के कोरोना संक्रमित और उनकी जांच को लेकर लोगों में काफी आशंका है लेकिन इसके लिए दानापुर रेल मंडल की तरफ से पूरी तैयारी का दावा किया गया है.
दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से 4 स्पेशल ट्रेनें बिहार के लोगों को लेकर आ रही हैं. उनकी सुरक्षा के लिए दानापुर रेल मंडल की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई हैं. डीआरएम ने बताया कि हम लगातार अलर्ट पर हैं और महाराष्ट्र से आए लोगों को सही जांच करने के बाद ही उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा. डीआरएम ने बताया कि हमने दानापुर स्टेशन के आसपास कुछ जगहों को चिन्हित किया है ताकि अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो उनकी जांच और इलाज वहीं की जाएगी.