अनुज मिश्रा, नई दिल्ली.
सलामी सिर्फ पैर पटक कर ही नहीं दी जाती। सलामी, इज्जत, या धन्यवाद देने के कई अलग-अलग तरीके हो सकते हैं जैसा कि आज पूरे भारतवर्ष नें प्रदर्शित किया जहां लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर सुबह 7:00 बजे से जनता कर्फ्यू को पूरी तरह से सफल बनाया वही 5:00 बजे 5 मिनट के लिए लगातार अलग-अलग तरीकों से कोरोना के कर्मवीरों को अपना सम्मान प्रकट किया। किसी ने ताली बजाया तो किसी ने थाली किसी ने शंख बजाया तो किसी ने घंटी। वह सारे कर्मवीर जिनके लिए देश की जनता ने आभार प्रकट किया उसमें डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सेना, सिक्योरिटी गार्ड, मीडिया कर्मी तथा वो सब शामील है जो कोरोना पॉजिटिव और बाकी जनता के बीच दीवार बनकर खड़े हैं तथा सब को बचाने के लिए खुद की भी परवाह नहीं कर रहे हैं और अपनी जान की बाजी लगा दी हुई है ताकि हम और आप सुरक्षित रह सके और देश को इस आपदा से बाहर निकाला जा सके। आज पूरे देश नें फिर से दिखा दिया है कि हम सब एक हैं। मां भारती के हर सपूत ने आज इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाया ही साथ ही इन योद्धाओं के प्रति श्रद्धा प्रकट भी की । श्रद्धा प्रकट करने वालों में क्या अमीर क्या गरीब, कौन सा धर्म कौन सा जात, क्या उच्च क्या नीच क्या, क्या औरत क्या मर्द, क्या बच्चे क्या बूढ़े, आज हम सब भारतीय हैं और भारत माता की सुरक्षा के लिए हम सब साथ हैं। लोगों ने अपने घरों के बालकोनी, दरवाजे, पार्क एवं अन्य स्थानो में एक साथ खड़े होकर सम्मान प्रकट किया। इसमें सबसे जरूरी बात जो ध्यान देने वाली है वह है कि हम सब सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल बनाए रखें। हालांकि लोगों ने इस बात का ध्यान रखा है लेकिन हम हिंदुस्तानी काफी भावुक हैं और कई बार भावना में बह जाते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं। हमें ध्यान ये रखना है कि खतरा अभी टला नहीं है । हमारे भारतीय संस्कृति में थाली बजाना शंख बजाना अपने आप में खुशी व्यक्त करना है तथा शुभ का अशुभ पर विजय पाना एवं रोग कष्ट तथा विपत्ति को दूर भगाने की एक परंपरा रही है।
हमें ध्यान रखने की आवश्यकता है कि अभी यह तो शुरुआत है और ऐसे ही एकजुटता दिखाने की जरूरत है क्योंकि अभी आने वाला समय और भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। कई जगह सरकार लॉकडाउन कर चुकी है और कई जगह इसकी तैयारी में है। इसमें आवश्यक एवं महत्वपूर्ण चीजों को छोड़कर सभी चीजें बंद हो रही है। ऐसे में हमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। इस बीमारी में सबसे जरूरी है साफ-सफाई बनाए रखना हाथ बार-बार धोना अपने मुंह, आंख, नाक को अनावश्यक ना छूना। उम्मीद है कि देश ऐसे ही एकता बनाए रखेगा और हम जल्द ही इस महा आपदा से बाहर निकल जाएंगे।