शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर.
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने दिल्ली स्थित अपने आवास के दरवाजे पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोगों के सम्मान में घंटी बजाकर उनका अभिवादन किया।
डॉ०ठाकुर ने कहा दरअसल ताली और थाली बजाने से कोरोना का कोई लेना-देना नहीं हैं। इन दिनों लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। इसी डर को कम करने के लिए ताली और थाली बजाने की बात प्रधानमंत्री ने की है। रोग हो या शत्रु उससे जीत हासिल करने के लिए सबसे पहले हमारे इरादों को मजबूत होना जरूरी है। हमें इस समय कमजोर नहीं पड़ना है, सबको एकजुट होकर इस गंभीर हालात से लड़ना है।
डॉ०ठाकुर ने कहा वैश्विक बीमारी कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोगों ने पुरजोर समर्थन किया। ‘जनता कर्फ्यू’ एक बहुत अच्छा कदम है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित होने से रोकना है, अगर लोग संपर्क में कम से कम आएंगे तो वायरस के फैलने के खतरा खुद ब खुद ही कम हो जाएगा, इस कर्फ्यू से वायरस ब्रेक मिलेगा जो कि ये इस वायरस को रोकने की अच्छी कोशिश है, अभी भारत में वायरस थर्ड स्टेज पर नहीं हैं, ऐसे में हम सावधानी रखकर और इसके बढ़ने पर लगाम लगा सकते हैं।