पुष्कर पराग, सह संपादक
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए नेपाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इंडो-नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील करने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण आगामी एक सप्ताह के लिए भारत और चीन की सीमा बंद रहेगी. 23 मार्च यानी सोमवार सुबह 10 बजे से नेपाल और भारत के बीच आवाजाही बंद हो जाएगी. नेपाल पीएम केपी ओली के नेतृत्व में मंत्री परिषद में ये अहम फैसला लिया गया. बार्डर पर नेपाल सेना को तैनात किया गया है. ताकि वे लोगों का आवाजाही पर ब्रेक लगा सकें.