विशाल श्रीवास्तव, मुख्य संवाददाता,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी-7 शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिखर सम्मेलन आयोजित होना था। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण ऐसा किया गया। जी-7 संगठन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अर्थात् फ्रांस, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, जापान और जर्मनी से बना है। वे दुनिया की जीडीपी में 45% का योगदान करते हैं। इसलिए, जी-7 पर लिए गए निर्णय अत्यधिक आवश्यक हैं और वैश्विक व्यापार पर इसका बहुत प्रभाव पड़ता है।