अनुज मिश्रा /
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर ‘कमल’ खिल गया है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शिवराज सिंह चौहान को राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद चौहान ने जनता कर्फ्यू की सफलता का जिक्र करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए आगे आएं. शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे. उधर, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर शिवराज को बधाई दी। वहीं शपथ के तुरंत बाद शिवराज अधिकारियों की बैठक लेने पहुंच गए। इसमें कोरोना से बचाव के लिए प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। कमल नाथ ने इस मौके पर मीडिया से कहा कि हम सब मिलकर मध्य प्रदेश का विकास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शिवराज को बधाई दी।मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर श्री शिवराजसिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई।प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं।मुझे पूरा विश्वास है कि आप के नेतृत्व में मप्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा । राजभवन में हुए शपथ समारोह में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। शिवराज और अन्य नेता यहां विधायकों के साथ पहुंचे। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सीमित लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल किया गया। शपथ के बाद शिवराज ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सबको नमस्कार कहते हुए आभार प्रकट कर रहा हूं।कोरोना संकट के मद्देनजर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान को ही भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने को हरी झंडी दिखा दी । इसके बाद औपचारिकता पूरी की गई। गोपाल भार्गव ने शिवराज के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद अन्य नेताओं ने इसका अनुमोदन किया। सभी ने शिवराज के नाम पर सहमति जताई।