निखिल /शशिकांत, पंजाब.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दूरी बनाई रखना और करोना वायरस प्रभावित देशों से वापस आने वाले सभी लोगों को ढूंढना और उनकी जांच करना जरूरी है। कहा कि हाल ही के दिनों में राज्य में 94 हजार एनआरआइज व विदेशी पंजाब आए हैं। इनमें से अधिकांश को ट्रैक कर 30 लोगों को एकांत में रखा गया है। बाकियों को ढूंढने के भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश से आने वाले किसी भी नए व्यक्ति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।इससे पूर्व, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि इस माह 90 हजार NRI पंजाब पहुंचे हैं और इनमें से बहुत लोगों में कोरोना के लक्षण हैं। ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों के लिए पंजाब को तत्काल 150 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी किया जाए, ताकि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष आइसोलेशन वार्ड, आइसीयू व विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा सकें।
उन्होंने पत्र में कहा कि विदेश से पंजाब पहुंचे इन लोगों ने शपथ पत्र भरने के बावजूद 14 दिन का क्वारंटाइन का समय पूरा नहीं किया। स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर सचेत है, क्योंकि अभी तक लोग स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को जानकारी नहीं दे रहे थे, लेकिन अब वे जानकारी देने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 1000 के करीब आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी समस्या आइसीयू है। क्योंकि राज्य में करीब 750 के करीब आइसीयू हैं, जहां रूटीन के भी मरीज स्वास्थ्य सेवाएं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 200 आइसीयू को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयार रखा है। स्वास्थ्य विभाग आपातकाल के लिए और आइसीयू व आइसीयू वार्ड स्थापित करना चाहता है।