अनुज मिश्रा /
ब्रिटिश परिवार में पहला कोरोना वायरस का केस सामने आया। ब्रिटिश परिवार के प्रिंस चार्ल्स को कोरोना की पुष्टि हुई । प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला को भी आइसोलेशन में रखा गया । ब्रिटैन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 422 लोगो की मत्यु हो चुकी है। ब्रिटैन में अभी 8000 से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
आधिकारिक बयान के हवाले से बताया है कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के 71 वर्षीय बेटे प्रिंस चार्ल्स को कोरोना वायरस के मामूली लक्षण हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। हालांकि उनकी 72 वर्षीय पत्नी कैमिला कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई हैं। द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पति पत्नी अब स्कॉटलैंड में आइसोलेसन में रह रहे हैं।
मालूम हो कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संक्रमण को रोकने के लिए तीन हफ्ते के लॉकडाउन का एलान किया था। लेकिन ब्रिटेन के लोग उनके फरमान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। देश में चलने वाली अंडरग्राउंड ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है जो इस आदेश पर सवाल उठा रही है।
प्रिंस चार्ल्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से बकिंघम पैलेस पर भी कोरोना वायरस का साया मंडराने लगा है। बीते दिनों ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बकिंघम पैलेस से विंडसर कैसल में स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि, तब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय या उनके किसी करीबी में कोराना वायरस के लक्षण नहीं देखे गए थे। उस वक्त प्रशासन ने एहतीयाती तौर पर यह कदम उठाया था।