अनुज मिश्रा /नई दि.
गरीब और प्रवासी मजदूरों की मदद करेगी सरकार । वित्त मंत्री ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की। गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया। मजदूरों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया। लॉक डाउन के बाद सरकार काम पर लगी हुई है। पीएम गरीब कल्याण योजना से जरूरतमंदों को लाभ प्रभावित लोगों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर होगा। सरकार हेल्थ वर्कर और आशा वर्करों को लेकर संवेदनशील है । हेल्थ वर्कर के लिए इंश्योरेंस की घोषणा करते हुए हेल्थ वर्कर के लिए 50 लाख का इंश्योरेंस की बेवस्था । सफाई कर्मचारियों के लिए भी 50 लाख के इंश्योरेंस की घोषणा किया गया । इंश्योरेंस योजना का लाभ 20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार कोशिश में है कि एक भी गरीब भूखे ना रहे इसलिए लोगों को पहले से मिलने वाले अनाज के अलावा 5 किलो चावल या 5 किलो आटा प्रति व्यक्ति हर महीने देने की घोषणा अगले 3 महीने तक के लिए की गयी है साथ ही प्रति व्यक्ति 1 किलो दाल प्रति परिवार भी दिया जाएगा ।किसान सम्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि की 2000 रुपए की पहली किस्त अभी सारे किसानों को अप्रैल तक दे दी जाएगी।
जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में ₹500 रुपया प्रति महीना अगले 3 महीने तक दिया जाएगा। करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा पहुंचेगा। बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को ₹1000 प्रति महीने की मदद दी जाएगी। उज्वला योजना में अगले तीन महीनों तक 3 फ्री सिलेंडर दिए जाएंगे। दिन दयाल योजना के अन्तर्गत 63 लाख स्वयं सहायता समूह को पहले जो ₹10 लाख का लोन दीया जाता था अब उसे बढ़ाकर ₹20 लाख कर दिया गया है। संगठित क्षेत्र के ऐसे मजदूर जो 15000 से कम आय वाले हैं तथा जहां 100 से कम मजदूर काम करते हैं उनके 3 महीने तक ईपीएफ में सरकार पैसा डालेगी ऐसे ईपीएफ खाते में सरकार कर्मचारी व कंपनी का हिस्सा देगी । भवन निर्माण व दूसरे निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के लिए 31000 करोड़ का फंड दिया गया है । राज्य सरकारों को इसके सदुपयोग के लिए अनुरोध किया गया है। डिस्टिक मिनिरल फंड के तहत राज्य सरकारों के पास फंड उपलब्ध रहता है ऐसे समय इस फंड का उपयोग जांच एवं स्वास्थ के लिए किया जाएगा। साथ ही मनरेगा में दिहाड़ी ₹182 से बढ़ाकर ₹202 की गई है ।
सरकार ने कुल मिलाकर काफी अच्छे वित्तीय पैकेज की घोषणा की है और सरकार ने ध्यान रखा है कि किसी भी तबके के किसी भी व्यक्ति के थाली में अन्न एवं खाते में पैसे की कमी ना हो ताकि हर आदमी इस देश को कोरोना जैसे आपदा से बचाने में मदद कर सके तथा खुलकर के सरकार के साथ आ सके तथा साथ ही सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अच्छी तरह से किया जा सके।