निखिल /रुपेश झा, वरीय संवाददाता –
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश जूझ रहा है। वहीं आज मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के तहत राहत पैकेज की घोषणा की हैं । देश में राज्य सरकार नई नई घोषणा करोना वायरस को लेकर कर रही है। विधायक, सांसद, मंत्री, अपने-अपने क्षेत्र को वित्तीय सहायता दे रहे हैं। वही गोविंदगंज से लोजपा विधायक, राजू तिवारी ने भी अपने क्षेत्र की जनता के सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। राजू तिवारी ने करोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 1000000 रुपए तथा । जिनके पास राशन कार्ड नहीं है जो बहुत ही ज्यादा गरीब हैं उनके लिए ₹2000000 की राशि देने की घोषणा राजू तिवारी के द्वारा की गई ।
राजू तिवारी ने बताया यह सहायता कागज देख कर नहीं बल्कि हालत देख कर दी जाएगी। जो लोग गरीबी रेखा से नीचे होंगे उन तक राशन पहुंचाया जाएगा इस राशि के द्वारा। इस राशि को खर्च करके 21 दिनों के लॉक डाउन में खाने का प्रबंध किया जाएगा तमाम गरीब लोगों के लिए।
इस वित्तीय सहायता की प्रतिलिपि राजू तिवारी ने जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को भेजी है।