प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर.
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों कोरोना वायरस ने अपना पैर पसार लिया है… बता दें कि एक निजी अस्पताल का 20 वर्षीय वार्ड ब्वॉय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही 26 मार्च, 2020 को दो और नए मामले सामने आए हैं… जिससे राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद स्वास्थ्य विभाग ने किया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वार्ड ब्वॉय निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। अस्पताल में भर्ती उस मरीज की बाद में पटना एम्स में मौत हो गई थी। पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के खेमनीचक इलाके में स्थित इस निजी अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया जारी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज का पहले पटना के इसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां पिछले हफ्ते उसकी मौत हो गई। बताते चलें कि कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव मामला उक्त निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत युवक में सामने आया है।
यही नहीं, मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से तीन कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं, और उनमे से दो मृतक की रिश्तेदार मुंगेर निवासी एक महिला (40) और एक बच्चा (12) हैं।
कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए मुंगेर निवासी महिला और बच्चे को इलाज के लिए भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को घर पर पृथक रखा गया है।