पुष्कर पराग,गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए सभी बेघर लोगों के रहने, खाने आदि के प्रबंध करने को कहा है. जाहिर है लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की रोजगार चली गई है. इस वजह से उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं. उनके पास अपना कोई घर नहीं है, ऐसे में वो किराय चुकाने में भी अक्षम है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का निर्देश जारी किया गया है. उसमें कहा गया है, ‘लॉकडाउन के दौरान सभी राज्य अपने यहां रह रहे सभी बेघर और पलायित मजदूरों के लिए अस्थाई आवास, खाना, कपड़ा, दवाई आदि का प्रबंध सुनिश्चित करें.