सारण /डेरनी बाजार की सब्जी मंडी जो दस पंचायतों की है जो डी एम के आदेश को अवेहलना करते हुए लगातार लग रही है वही सब्जी मंडी में लगनी वाली सामूहिक भीड़ जो खरीदारी कर रहे है गौरतलब बात यह है कि सामान की ख़रीदारी भी आवश्यक है इसके लिए व्यवस्था नही बनायी गई है लोग बाग भी मजबूर है आखिरकार रोजमर्रा की घरेलू सामान की जरूरत आन पड़ती है चैती छठ के लिए फल व सुप की खरीदारी ब्रती कर रही है यह महापर्व की वह उत्साह तो नही है लेकिन जो संकल्प श्रद्धालु को किसी भी हालात में करना है इस सम्बन्ध में आचार्य धनञ्जय मिश्रा ने बताया कि कोई फल फूल की आवश्यकता नही है सिर्फ पान के पता व कसेली रख कर अर्ध्य अर्पण किया जा सकता है ,
नित्यानंद /सारण.