सोनपुर रेल मंडल कोरोनावायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर कार्य चल रही है , ऐसी स्थिति में जब पूरा देश कोरोना-वायरस की महामारी के कारण पूरी तरह से लॉक डाउन है सोनपुर मंडल नागरिकों एवं अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कुमार गुप्ता ने सोनपुर से दिघवारा तक निरीक्षण यान से निरीक्षण करते स्टेशन, यार्ड में कार्य कर रहे हैं विभिन्न कर्मचारियों के बीच मास्क का वितरण किया एवं उन्हें कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जागरूक किया एवं कहा कि रेल प्रशासन अनेक साहसिक एवं कारगर उपाय कर रहा है। सर्वप्रथम सवारी एवं मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के संचालन को रोकने के उपरांत अब केवल माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, ताकि आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य, दवाएं इत्यादि को देश के विभिन्न गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। माल गाड़ियों के संचालन के निमित्त केवल रेल कर्मचारी ही ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। जिनकी भूमिका के बगैर उक्त कार्य को संपन्न करना संभव नहीं है। रेलवे स्टेशनों के लाॅक डाउन के उपरांत सेनेटाइज किया गया है। स्टेशन भवनों व स्टेशन परिसरों तथा रेल पथ पर कीटाणु नाशक का छिड़काव किया गया है। साथ ही याडों में सेनेटाइज किए गये। ट्रेनों के रेकों को भी सेनेटाइज किया गया है।
मंडल के चिकित्सालय में तैयार किए गए १६बिस्तरों आइसोलेशन एवं १२ बिस्तरों को क्वॉरेंटाइन वार्ड में तैनात किए गए ।चिकित्सक, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफों तथा सफाई कर्मियों को प्रोटेक्टिव गियर्स उपलब्ध कराने के उपरांत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। रेल पथ, सिग्नल, उपकरणों आदि का अनुरक्षण किया जा रहा है, ताकि मालगाड़ी की आवाजाही निर्बाध रूप से बनी रहे। स्थानीय जनता, रेल यात्रियों व रेल उपयोगकर्ताओं से मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर श्री अनिल कुमार गुप्ता ने पुरजोर अपील की है कि वे प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी देशव्यापी लॉक डाउन का पालन करें और यथासंभव घर पर ही रहे.
नित्यानंद