कोरोना महामारी के बिहार सरकार और हेल्थ विभाग के निर्देश के बाद पुरे विहार मे पशुपालन विभाग हरकत मे आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मांस, मछली, अंडे मे किसी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई.
इनका सेवन करने से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता मे इजाफा होता है इसलिए सरकार ने इसे चालू करने का आदेश दिया और साथ ही यह निर्देश दिया की मांस. मछली को धीमी आंच पर अच्छी तरह पका कर जो स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी, पटना, डॉ अनुरंजन कुमार गौतम ने बताया की कुछ दिन पुर्व पटना के विभिन्न इलाकों से प्राप्त जानकारी हुआ की अचानक लोहिया नगर मे मिर्त कौए देखा गया, पटना मे इस जानकारी के बाद सनसनी फ़ैल गई.
इस घटना के उपरांत मै खुद पशुपालन विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर मिर्त कौए को फ्रीज़ कर अभिलंब कई तरह का जांच करवाया अपनी निगरानी मे करवाया. जांच रिपोर्ट आने के बाद हेल्थ विभाग और पशुपालन विभाग ने निर्णय लिया की इसे खाने मे कोई परेशानी नहीं है.