निखिल दुबे /संवाददाता.
भारत और बाहर के सभी देशों में बड़ी तेजी से फैला कोरोना महामारी जो एक काल का रूप धारण कर लिया है। पूरे वर्ल्ड में इससे मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं भारत में भी इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है ।पूरे भारत में लॉक डाउन किया गया है। सभी राज्य सरकारें काफी एहतियात बरत रही हैं। वहीं पंजाब सरकार ने लॉक डाउन के साथ-साथ कर्फ्यू भी पूरे राज्य में लगा रखा है। जिससे लोग एक दूसरे से कम मिले और यह महामारी फैलने का खतरा भी कम रहेगा। लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था सरकार की तरफ से हो रही है। और कई एनजीओ भी बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा में आगे आ रहे हैं। पंजाब के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भी मजदूरों बेसहारा लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की जा रही है। वही आज गोविंदगढ़ लुधियाना में समाज सेवक अनमोल कवात्रा ने गरीब लोगों में 3 क्विंटल दूध का वितरण किया जिसे पाकर लोग काफी खुश थे। पिछले दो-तीन दिनों में पंजाब से प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश बिहार जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। उनसे पूछने पर मजदूरों ने बताया खाना ना मिलने की वजह से गांव जाने को मजबूर हैं। वैसे वक्त में समाज सेवक अनमोल कवात्रा के तरफ से दूध की सेवा लोगों के लिए एक सहारा बनी, अनमोल क्वात्रा के साथ साथ उनके सहयोगी गोल्डी पंजाब पुलिस , सचिन, अक्षय, पंकज, गौतम ने मिलकर मजदूर बेसहारा गरीब लोगों में दूध बांटा । वही दूध मिलने के बाद लोगो ने अनमोल क्वात्रा और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए।