कोरोना महामारी के समय दिल्ली में फंसे जरूरतमंद छात्रों को इंटीग्रेटेड टैलेंट डेवलपमेंट मिशन की तरफ से भोजन मुहैया कराई जा रही है। अगर कोई भी छात्र दिल्ली में कहीं भी फंसा हुआ है और उसे भोजन की दिक्कत है तो वह इंटीग्रेटेड टैलेंट डेवलपमेंट मिशन से सम्पर्क कर सकता है। अगर आपको भी लगता है कि कोई आपका जानने वाला जरुरतमंद छात्र है, जो दिल्ली में है और उसे भोजन की आवश्यकता है तो आप भी इंटीग्रेटेड टैलेंट डेवलपमेंट मिशन को खबर कर सकते हैं।
कंट्री इनसाइड न्यूज़ से बात करते हुए इंटीग्रेटेड टैलेंट डेवलपमेंट मिशन के अध्यक्ष मेजर जनरल पी के सहगल ने बताया कि अभी तक उनकी संस्था ने 100 से ज्यादा छात्रों को मदद पहुंचाई है और उनकी मुहिम है कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके जरूरतमंद छात्रों को मदद किया जा सके ताकी कोई भी छात्र भूखा ना रहे। कोरोना के इस महामारी में जहा पूरा देश एक साथ मिलकर इस से निजात पाने की कोशिश में है और हर कोई घर में लॉकडाउन है ऐसे में इंटीग्रेटेड टैलेंट डेवलपमेंट मिशन का ये कार्य काफ़ी सराहनीय है।
ITDM की इस मुहीम से आप भी सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव साझा कर सकते हैं। अधिक जानकरी के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल नंबर पे सम्पर्क कर सकते है:
www.facebook.com/teamitdm/;
www.twitter.com/teamitdm/;
www.instagram.com/teamitdm/;
+919911706060,
www.teamitdm.in
विशाल श्रीवास्तव, मुख्य संवाददाता.