दरियापुर,
प्रखण्ड क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के तीन गांव के दैनिक मजदूर भुखमरी की स्थिति में आ खड़े हुए किसी को चूल्हा दो दिन से नही जला तो कोई पैसे के अभाव में कर्ज खोज रहे है अभी तक राहत की कोई किरण नही पहुंची जो इन दिहाड़ी मजदूर को पेट की आग बुझ सके लॉक डाउन ने इनके घर परिवार के भूख को भी लॉक डाउन कर दिया है मोहन कोठियां गांव निवासी नायक ठाकुर पिता हरनी ठाकुर,मेजो बैठा पिता सुरेश बैठा,महेंद्र राय पिता गणेश राय, मजहरुल हक पिता अब्दुल सत्तार,जयनाथ शर्मा पिता पन्ना लाल शर्मा,सायरा बीबी पति हमीद मियां, सरस्वस्ति कुंअर पति हरदेव राय, तो घोरुहू कोठियां निवासी बंगाली साह पिता स्व द्वारिका साह, अखिलेश महतो पिता जंगबहादुर महतो,शमीम अंसारी पिता एनुअल मियां, राम इकबाल महतो पिता जयश्री महतो,आनंदी महतो पिता जय श्री महतो,बहारान मांझी पिता राजेन्द्र मांझी,नरेश सहनी पिता पुलिस सहनी, असलम अंसारी पिता नईम अंसारी,राजेंद्र सहनी पिता किशुन देव सहनी, असलम अंसारी पिता इस्लाम अंसारी,अशोक बैठा पिता हरनी बैठा राम लाल राम पिता महेंद्र राम,बुधन साह पिता लक्ष्मण साह तथा दीना राय पिता शांति राय ये वो लोग है जो दैनिक मजदूरी करके घर की चूल्हा जलाते है अब तक सरकारी राहत नही पहुंच पायी है इस सम्बन्ध में बी डी ओ जयराम चौरिसिया से पूछे जाने पर बताया कि अभी तक प्रखण्ड स्तर से कुछ राहत देने की सूचना नही मिली है.
नित्यानंद,