दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के ये बतया की दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में 12-13 मार्च को देश-विदेश से लोग आए थे।मुख्यमंत्री ने LG साहब से किया FIR करने की अपील की है । लापरवाही वाले ऑफीसर को भी नहीं बक्शा जाएगा ।जलसे में शामील लोगों की पुलिस और प्रशासन तलाश कर रही है और आदेश जारी किया गया है की जो भी बहा थे वो खुद से ख़बर करे और जो लोग उनके सम्पर्क में आये थे वो सब भी सामने आये और सूचित करे । मरगज में से 1548 लोगों को निकाला गया है। मरकज में अभी तक 24 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। मरकज के 441 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले है । 86 मरीजों की हालत स्थिर है । 1107 लोगों को क्वारण्टिन में भेजा गया है। वहां से निकल के कितने ही लोग देश के कोने कोने में चले गए है और उनसे न जाने कितने लोगों को अफेक्ट हुआ होगा ये अभी तक पता नहीं है । हर इंसान की जिंदगी प्यारी है चाहे वह किसी भी धर्म के हो। दिल्ली से तेलंगाना पहुंचने वाले 6 लोगों की मौत हुई है। अंडमान में 10 लोग संक्रमित पाए गए है जिसमे 9 लोग जमात में आये थे और 10वा उनमे से एक की पत्नी है। ऐसे में सरकार को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी और सरकार कार्यवाही करेगी। आपको बता दे दुनिया भर में जमात के 15 करोड़ सदस्य है।
अनुज मिश्रा,