नेपाल में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के उल्लंघन के चलते एक हाइड्रोपावर प्लांट के चीनी कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। चीनी कर्मचारियों की हरकत से भड़के ग्रामीणों ने वापस जाओ के नारे लगाए।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, नेपाल के लमजुंग इलाके में एक चीनी कंपनी न्यादी हाइड्रोपावर प्लांट का निर्माण कर रही है। हाल में इस कंपनी के कई कर्मचारी चीन से लौटे थे। इसको लेकर पहले से नाराज चल रहे स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन के मद्देनजर गैरजरूरी आवाजाही रोकने के लिए अपने गांव के प्रवेश मार्ग पर अवरोध लगा दिया था। लेकिन हाइड्रोपावर प्लांट के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहे दो ट्रकों ने इस अवरोध को हटाकर गांव में घुसने का प्रयास किया। इससे नाराज ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे।इस पर चीनी कर्मचारियों ने अपनी खुखरी निकाल लीं। उनकी इस हरकत से स्थानीय लोगों का गुस्सा और भड़क गया और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने भी आपत्ति जताई है। पुलिस ने इस मसले का समाधान निकालने के लिए दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है। नेपाल ने महामारी की रोकथाम के लिए पड़ोसी देशों से लगती अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। नेपाल में अब तक संक्रमण के पांच मामलों की पुष्टि हुई है।
पुष्कर पराग, सह संपादक