नेशनल ब्रोडकास्टर ने फैसला लिया है कि वह 21 दिनों के लॉकडाउन के
सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ और क्लासिक कल्ट ‘चाणक्य’ भी अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्हें दूरदर्शन 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान टीवी पर दोबारा प्रसारित करने वाला है.केंद्रीय सरकार ने ‘शक्तिमान’ की वापसी का ऐलान किया, सबसे प्रसिद्ध सुपरहीरो शो जिसमें मुकेश खन्ना टाइटल रोल में थे, यह 1 अप्रैल से दोपहर के 1 बजे रोजाना 1 घंटे के लिए प्रसारित होगा.इसी लिस्ट में क्लासिक सीरीयल ‘चाणक्य’ के 47 एपिसोड्स भी शामिल है, जिसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया था, धारावाहिक को डीडी भारती पर रोजाना दोपहर के वक्त टेलीकास्ट किया जाएगा.एगा.सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ पहली बार डीडी 1 पर 1997 से 2005 के बीच प्रसारित हुआ था, और इसे बच्चों ने खूब पसंद किया.इससे पहले दूरदर्शन ने शाहरुख खान स्टारर ‘सर्कस’, रजित कपूर स्टारर जासूसी सीरियल ‘ब्योमकेश बख्शी’ और मिथकीय ड्रामा ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को भी दोबारा प्रसारित करना शुरू किया है.
पुष्कर पराग, सह संपादक.