केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर मैं अपने 2 माह का वेतन पीएम केयर फंड में देकर एक छोटा सा योगदान कर रहा हूं.पासवान ने कहा कि आप सब से भी अनुरोध है कि संकट की इस घड़ी में अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें. मैंने अपनी सांसद निधि से बिहार सरकार को राज्य के जिला अस्पतालों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों के लिए स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराने के लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है. जिससे बिहार के सभी 38 जिलों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.बता दें कि बिहार सहित पूरे देश भर में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में कोरोना के अब तक 21 मामले सामने आये हैं. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पूरे देश भर में कोरोना के अबतक 1500 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
पुष्कर पराग