चम्पारण: कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन सहित स्वयंसेवी संस्थाएं पूरे मनोयोग से लगी है ।राधा सिकारिया सेवा संस्थान के बैनर तले नगर परिषद के मोतिहारी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी डॉक्टर शंभू नाथ सिकरिया के द्वारा सैनिटाइजर का निर्माण कराया जा रहा है। सूबे में पहली संस्था है जो सेनिटाइजर का निर्माण इतने बड़े पैमाने पर कर रही है। जनता कर्फ्यू के बाद से ही निरंतर सैनिटाइजर का निर्माण कराकर प्रशासन एवं नगर परिषद के सहयोग से पूरे जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके तहत सदर अस्पताल, सभी पीएचसी ,जिला समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय को सैनिटाइज करने के बाद अब पंचायतों तक सैनिटाइजर भेजा जा रहा है ताकि पंचायत स्तर पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा सके। इस बाबत डॉक्टर शम्भूनाथ सिकरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के संदेश को सुनने के लिए वरिष्ठ पत्रकार चंद्र भूषण पांडे ,पत्रकार राकेश कुमार,आलोक कुमार और उनके पुत्र जमुना सिकरिया बैठे थे। संदेश सुनने के बाद तय किया गया की शहर को सैनिटाइज करने के लिए हर्बल विधि से सैनिटाइजर का निर्माण कराया जाए। 22 तारीख से सैनिटाइजर का निर्माण शुरू किया गया अब तक 10000 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर का निर्माण कराकर प्रशासन के सहयोग से छिड़काव कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक सहित जिला परिषद एवं नगर परिषद का सहयोग प्राप्त हो रहा है। अब पंचायतों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया है जिसके लिए सैनिटाइजर का वितरण हो रहा है। वहीं दूसरी ओर नागदहा सेवा समिति द्वारा नागदहा एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क का वितरण किया गया ,जबकि उप कृति संस्था द्वारा चिकित्सकीय सेवा दी जा रही है जिसमें डॉक्टर ओम प्रकाश निरंतर लगे हुए हैं। सरकारी विभाग भी अपने स्तर से इस कार्य में जुटे हैं ।बिहार अग्निशामक सेवा के जिला प्रभारी अशोक कुमार शर्मा के निर्देश पर अग्नि शामक वाहन द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में दवाओं और सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है ,जिसमें लक्ष्मण जी, अच्युतानंद साह और शंकर कुमार लगे हुए हैं ।इस मौके पर पुलिस भी निरंतर लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटी हुई है ।मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लों में भी पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले वासियों को फिर एक बार संदेश दिया है कि सभी लॉक टाउन का अक्षरश: पालन करें क्योंकि कोविड 19 से बचने का और समाज को बचाने का यही सबसे अच्छा तरीका है।
राकेश कुमार /मुख्य संवाददाता