दरियापुर
डेरनी थाना द्वारा लॉक डाउन कराने के क्रम में जब छप्पन कोट गांव के पास पुलिस गश्ती दल पहुंची तो देखी कि एक चाय दुकान के पास कुछ युवक एकत्रित है इस पर पुलिस ने खदेड़ कर भगा दिया और इस बात से ग्रामीण आक्रोशित होकर एकजूट हो गए और पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे जिसमे थानाध्यक्ष विजय चौधरी,जे एस आई सुनील प्रसाद को मामूली चोट आयी वही एक सैप सिपाही एक होमगार्ड जवान तथा एक चौकीदार चोटिल हो गए इस सम्बन्ध में जे एस आई सुनील प्रसाद ने अपने बयान पर 26 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है वही पंचयात की सरपंच सीताबी कुंअर ने कही वहां पुलिस को पहुंची तो लोगों को समझा बुझा कर हटाना चाहिये था लेकिन वहां पहुंचते ही लाठी चलाने लगी जिस वजह से यह घटना हुई वैसे पुलिस भी हमारी हित के लिए यह कार्य कर रही थी जिसे आम लोगों को भी समझना चाहिये
नित्यानंद,