निखिल दुबे, संवाददाता /पंजाब.
कोरोना वायरस (COVID-19) से पूरे भारत में गंभीर माहौल बना हुआ है। पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते पंजाब सरकार ने बहुत सतर्कता बरती है। पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के साथ-साथ कर्फ्यू लगाया गया है। वही मजदूर लोग जो दिन भर काम करके अपना गुजारा करते थे। उनको भूखे रहने की नौबत ना आए इसके लिए, पंजाब सरकार के साथ-साथ अलग-अलग संस्थाएं जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर रही हैं। लुधियाना पंजाब में प्रत्येक दिन दो हजार से पच्चीस सौ लोगों को खाना खिलाने वाली संस्था, मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी व दुर्गा माता मंदिर
प्रेम नगर, घूमार मंडी, लुधियाना, के द्वारा खाने का प्रबंध किया जा रहा है। भगत श्री तरसेम लाल जी और भगत श्री संजीव कुमार जी के द्वारा इस संस्था की तरफ से आज ढंडारी ईश्वर कॉलोनी इलाके में 1500 खाने के पैकेट का वितरण किया गया लुधियाना कमिश्नर राकेश अग्रवाल के अनुरोध पर लुधियाना के सभी संस्था जो लंगर सेवा करना चाहती है। वह खाने का प्रबंध करके पुलिस प्रबंधक से संपर्क करके जिस इलाके में खाने की सही मायने में जरूरत है। वहां जाकर अपना लंगर लगाकर जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं। इसी क्रम में ढंडारी ईश्वर कॉलोनी मे लंगर के दौरान, फोकल प्वाइंट थाना, एस एच ओ (SHO) जमील अंसारी व उनकी पुलिस टीम मौजूद रहे। खासतौर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बहुत ही सतर्कता से पुलिस की निगरानी में लंगर वितरण किया गया।