रांची । गुरुवार को झारखंड में दूसरा कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है । बताया जाता है कि बंगाल से हजारीबाग आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह झारखण्ड का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इस युवक में कोरोना का लक्षण मिला था, जिसके बाद उसका सैम्पल जाँच के लिए रिम्स भेजा गया था। अब सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जाता है कि वह युवक कोलकाता में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। अब जब युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तो अब हजारीबाग स्थित उसके घर पर रह रहे परिजन, रिश्तेदार सहित कोलकाता से लौटने के बाद युवक जिसके भी संपर्क में आया है, उन सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा।
बता दें कि 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना से संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आया था। मलेशिया से धर्म प्रचार के लिए रांची आई युवती में कोरोना संक्रमण मिला था। युवती अपने 22 साथियों के साथ मस्जिद में रुकी थी, जहां से पुलिस ने पकड़कर इनकी जांच कराई थी। इस दौरान 22 लोगों में से एक युवती का ही सैंपल पॉजिटिव मिला था। जिसे रिम्स के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
अजित कुमार सिंह, संवाददाता