नई दिल्ली /
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वो इस रविवार (5 अप्रैल) को रात नौ बजे घर की बालकनी में दीया जलाएं. पीएम की इस अपील पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां तमाम लोग इसका समर्थन करते नजर आ रहे हैं वहीं कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी सिलसिलेवार कई ट्वीट किए गए हैं.
कांग्रेस ने पीएम की अपील पर निशाना साधने के लिए आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर्स, टेस्ट किट और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कमी का सहारा लिया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी की अपील पर तंज कसने के साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की माली हालत को भी उजागर करने की कोशिश की है.
कांग्रेस का कहना है कि इन तमाम सवालों से पीएम मोदी छिपने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने जो ट्वीट किए हैं, उनमें सवालों के पीछे पीएम मोदी की तस्वीर है
कांग्रेस ने सबसे पहला सवाल किया है कि इस बात की बार-बार मांग की जा रही है कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं लेकिन सरकार द्वारा लगातार इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. इस लड़ाई को लड़ने वाले लोगों के प्रति ऐसा रवैया उनके जीवन को खतरे में डाल रहा है. इसके साथ ही क्रिएटिव में सवाल किया गया है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा उपकरणों के अभाव में लगातार बीमार हो रहे हैं. सरकार उन्हें जरूरी पीपीई कब उपलब्ध कराएगी.
One Comment
Narendra Dev
कांग्रेस वाले खुद तो कुछ करते नही हैं उल्टे मोदी जी इस आपदा से निपटने का रास्ता निकाल रहे हैं तो टिका टिप्पणी करने से ये बाज नही आरहे हैं ! मैं विरोधियों को बताना चाहता हूं कि माननीय मोदी जी कोई साधारण इंसान नही हैं ! ये एक ” युग-पुरुष ” हैं ! जब समाज में कुरीति तथा अधर्मियों का प्रभाव बढ़ जाता है तो ईश्वर किसी को समाज मे सामान्य स्थिति बनाने के लिए किसी युग पुरुष को भेजता है ! मोदी जी युगपुरुष हैं, इनके कार्यो में असहयोग करना पाप है। कांग्रेस के खाते में पहले से ही पाप की संख्या अधिक है ? आगे इसकी संख्या बढ़ाने पर नाश अवश्यम्भावी है। मैं एक पीढ़ी पहले से कांग्रेस में रह चुका हूं अतः कांग्रेसजनों से अनुरोध करता हूँ कि मोदी जी का विरोध छोड़ कर उनका अनुशरण करें। आगे आपकी मर्जी !