कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जहां पूरे देश को एकजुट करने की प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश है 5 अप्रैल, 2020 रविवार की रात 9 बजे और वह भी सिर्फ 9 मिनट… पीएम मोदी ने मोमबत्ती दीया, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है।
वहीं, पीएम मोदी की इस अपील की आड़ में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ का प्रचार कर डाला है…
दरअसल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि इस दौरान लोग लालटेन भी जला सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ है। तेजप्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि – “वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!…” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है – ‘नौ बजे नौ मिनट।’
बताते चलें कि तेजप्रताव यादव का यह ट्वीट पीएम मोदी के उस अपील के बाद आया है जिसमें पीएम ने वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से कोरोना वायरस के अंधकार को मिटाने के लिए रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर घरों के बाहर दरवाजे या बालकनी में दीया या मोमबत्ती जलाने को कहा।
प्रिया सिन्हा