राज ठाकरे एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चे में आ गए हैं… दरअसल, मरकज कांड को लेकर राज ठाकरे ने यह कह दिया है कि अगर इस वक्त किसी को लगता है कि इस संकट से बड़ा धर्म है और कोई इस बीमारी को फैलाने की साजिश रच रहा है तो उन्हें पीटा जाना चाहिए और ऐसे वीडियो को वायरल किया जाना चाहिए।
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने यह सवाल खड़ा किया है कि – जो लोग इस वक्त मरकज जैसे समारोह में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें गोली मारी जानी चाहिए… राज ठाकरे ने कहा कि मरकज में शामिल होने वाले लोगों का इलाज क्यों किया जा रहा है???
राज ठाकरे ने अपने बयान में साफ कह दिया है कि अगर इस वक्त किसी को लगता है कि इस संकट से बड़ा धर्म है और कोई इस बीमारी को फैलाने की साजिश रच रहा है तो उन्हें पीटा जाना चाहिए और ऐसे वीडियो को वायरल भी कर देना चाहिए।
साथ ही राज ठाकरे ने कहा आम जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की बात पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो लॉकडाउन की मियाद बढ़ेगी और उद्योगों पर बुरा असर पड़ेगा, जिससे आर्थिक संकट पैदा हो जाएगी।
कौशलेन्द्र पाण्डेय.