राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रधानमंत्री की अपील को नाटक करार दिया है. उन्होंने कहा कि रोज-रोज प्रधानमंत्री लोगों से घंटी बजवा रहे हैं, दीये जलवा रहे हैं. इससे महामारी खत्म होने वाली नहीं है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए जो भी अपील कर रहे हैं. हम लोग उसका पालन कर रहे हैं.
आरजेडी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को मानने को से इंकार किया है. भाई वीरेंद्र का कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार जो भी अपील करती है. हम उसका बखूबी पालन कर रहे हैं. लेकिन दीये जलाने और घंटी बजाने से इस महामारी को दूर नहीं किया जा सकता है. केंद्र सरकार ने खुद इस महामारी को पैदा किया है. भारत सरकार ने अपनी खराब अर्थव्यवस्था को देखकर विदेशों से कोरोना मरीज को भारत बुलाकर भारत में भी कोरोना फैलाने का काम किया है. जो लोग भारत पहुंचे, उनका भारत सरकार ना ही स्क्रीनिंग करवा सकी और न ही जांच करवा सकी. जिस वजह से भारत में इतने विशाल रूप में कोरोना फैल रहा है.
पुष्कर पराग.