आज लॉकडाउन का 13वां दिन है. बिहार के सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा हुआ है. इसके अलावा क्वारंटीन में भागने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. बता दें कि बिहार में अबतक 32 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है.इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल यानी आज रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियां बंद कर दरवाजे पर 9 मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता दिखाएं. इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा.
पुष्कर पराग,