कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनोंका लॉकडाउन जारी है. हालांकि गरीब वर्ग को इस लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद सरकार ने महिलाओं के जनधन बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. वहीं अब महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू भी हो गए हैं.
बीते दिनों पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया था. इसके तहत अब सरकार 20 करोड़ महिलाओं के जनधन बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर रही है. वहीं बिहार के समस्तीपुर में जनधन बैंक खाताधारक महिलाएं पैसे निकालने भी पहुंचीं.
पुष्कर पराग.