भोजपुर – जिले के पिरौटा पंचायत के नागोपुर गाँव मे सैकड़ो लोगों के बीच चावल व साबुन वितरण के बाद जरूरत मंद लोगों को लगातार खाना खिलाया जा रहा है। पिरौटा पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया
पति विजय यादव अपने आप को लाँकडाउन का पालन करते हुए दिन रात लोगो के बीच सुविधा पहुँचाने मे जुटे हैं। विजय यादव ने लोगों को बताया की आपलोगो की चिंता करने की जरूरत नही है। हमलोग अपने पंचायत की चिंता में लगे हुए हैं। वही जाप के युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव गाँव-गाँव घर-घर गली-गली जाकर पता लगाकर हाल ,तवियत पूछ रहे हैं, स्तिथि जानकर लोगों के घर खुद जाकर चावल, गेंहू,आटा और साबुन घर-घर पहुँचा रहे हैं और लोगो से बता रहे हैं कि आप लोगो को बाहर नही निकलना है किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या हो मुझे कॉल कीजिये हम लोग 24 घण्टे अपनी जान से भी ज्यादा कीमत जनता की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार है। रघुपति यादव ने कहा कि जबतक जिस्म में जान हैं हम लोग के रहते कोई भी भूखा नहीं रहेगा।
आरा से रामा शंकर प्रसाद