आरा – प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों से खुले दिल से कोरोना महामारी से विस्थापित लोगों की मदद करने की अपील का व्यापक असर हुआ है। आरा शहर के लोग खुले दिल से राहत सामग्री लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। प्रधानमंत्री की किसी को भूखा ना सोने देने की प्रण लेने की अपील के तहत आज आरा मौलाबाग एसबी हाई स्कूल गली के निवासियों द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने बताया कि लगभग ढाई सौ पैकेट राहत सामग्री का आज वितरण आज किया जा रहा है। हर पैकेट में चावल दाल आलू नमक मसाला साबुन बिस्किट का केक जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।
इस राहत सामग्री को विशेष गाड़ी से आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूल चंद्र चौधरी ने सिविल कोर्ट प्रांगण से रवाना किया। उन्होंने बताया कि जब तक आवश्यकता होगी राहत सामग्री हर जरूरतमंद तक पहुंचाने की कोशिश जारी रहेगी। इस कार्य में जिला विधिक सेवा विधिक प्राधिकार के कर्मचारी तथा पारा विधिक स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लॉक डाउन के पहले दिन से ही लगातार कोरोना के प्रति जिले के लोगों को प्रचार वाहनों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न होने पर लगातार जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें आवश्यकता अनुरूप पका पकाया भोजन एवं अन्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध करा रहा है।
राहत वितरण में सागर कुमार विनय कुमार तथा जय किशोर छोटू आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट, रामा शंकर प्रसाद