कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. लॉकडाउन के दौरान यह राज्य कैबिनेट की पहली बैठक होगी. माना जा रहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही इस बैठक में बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. ऐसा पहली बार होगा कि इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी सभी विभागों के मंत्री जुड़ेंगे. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय प्रधान सचिव-सचिव के कक्ष में बैठकर इस बैठक में मंत्री भाग लेंगे.लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम और महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेंगे. सरकारी सूत्रों की मानें तो बिहार के विधायकों, विधान पार्षदों और मंत्रियों के वेतन में 50 फीसदी की कटौती होने की संभावना है. वहीं, सूबे में विधायक फंड को भी अगले दो साल के लिए रोका जा सकता है. फिलहाल बिहार में विधायक और विधान पार्षद को सालाना 3 करोड़ मिलते हैं जिसे वे विकासपरक योजनाओ पर खर्च कर करते हैं.
बिहार में कोरोना के छह नए मरीज,
बता दें कि मंगलवार को बिहार में कोरोना के छह नहए मामले सामने आए हैं. इनमें से चार मरीज सिवान जिले के हैं औैर दो बेगूसराय जिले के बताए जा रहे हैं. पटना के आरएमआरआइ में कोरोना के सैंपल्स की जांच में दिन में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी जिसमें दोनों मरीज महिला हैं और सिवान जिले की रहने वाली हैं.
पुष्कर पराग.