पटना 8-4-2020:पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने कहा कि सब ए बारात की रात की गई इबादत और दुआएं खुदा ए ताला के बारगाह मे मकबूत होती है, कि गई दुआएं कबूल होती है।उन्होंने देश एवम राज्य के मुस्लिम भाई बहनों से विशेष कर अनुरोध किया है कि वे इस मुबारक और अफ़ज़ल रात अपने घरों पर इबादत और दुआएं करें।देश दुनिया के तमाम आलमे इंदनीयत पर खुदा का रहम और मेहरबानी बनी रहे।तमाम लोग आफ़ते नागहनी और क्रोना जैसी मोहलिक बीमारी से महफूज़ रहें।तमाम लोग खैर और आफ़ियत के साथ क़ायम रहें।हम लोग जहां भी रहें सरकार द्वारा जारी सावधानी का पालन करते हुए लोकडॉन मे सहयोग करें।
नेता प्रतिपक्ष ने अल्लाह से दुआ की के अल्लाह आपसब की दुआओं को कबूल करें और राज्य, देश एवम दुनियां में अमन, शांति, प्रेम,सदभाव,भाईचारा का रिश्ता और मजबूत हो ।इस मुबारक रात के वसीले से हमसब की गुनाहों को खुदा माफ करे।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर