बिहार कैबिनेट की आज की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी सभी विभागों के मंत्री कैबिनेट की बैठक से जुड़े। ऐसा बिहार में पहली बार हुआ है।
बता दें कि बिहार में कोरोना के फिर से छह नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक सीवान जिले के चार और बेगूसराय के दो नए मामले मंगलवार को सामने आये हैं। इनमें महिलाओं के साथ ही पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई।बिहार में कोरोना संक्रमित दो दिनों तक एक भी नया मरीज नहीं मिला था, लेकिन मंगलवार को छह नए मरीज मिलने के साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 38 हो गई है। बिहार में सीवान कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित जिला है। सीवान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसमें से 4 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अबतक की जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीज जो ठीक हुए हैं उनकी संख्या 15 हो गई है जबके एक मरीज की मौत हो चुकी है।बिहार में बनाए गए कोरोना की जांच केंद्रों में प्रतिदिन कोरोना सैंपल्स की जांच की जा रही है। साथ ही तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की भी तलाश कर उनकी भी जांच की जा रही है।
विकास कुमार सिंह /सब एडिटर