झारखंड में कोरोना की चपेट में आकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत । राज्य में कोरोना से मौत का यह पहला मामला । एक ही दिन में 9 नए कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब कोरोना पीड़ित मरीज के मौत से हड़कंप मच गया है । झारखंड में भी अब तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले ।
गुरुवार को गोमिया बोकारो के रहने वाले करीब 65 वर्षीय एक शख्स की मौत कोरोना से हो गई। 4 अप्रेल को इस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद बीजीएच में भर्ती किया गया था। बुधवार यानि की कल देर रात इसके जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस व्यक्ति का इलाज कर रहे डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी सहम गए। इसके बाद इस व्यक्ति का नए सिरे से इलाज करने की तैयारी शुरू की गई, लेकिन इलाज शुरू होने से पूर्व ही उस कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया। बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने भी कोरोना से मौत की पुष्टि कर दी है।
बता दें कि अब तक बोकारो में कोरोना के 5 मामले सामने आ चुके हैं। बांग्लादेश से लौटी एक महिला सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मिली थी। उसकी वजह से परिवार के तीन और सदस्य संक्रमित हो गए थे.
अजित कुमार सिंह.