झारखंड में एक ही दिन में कोरोना से संक्रमित 9 मरीज मिले इसी के साथ झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 मामले गए हैं । जीससे हड़कंप मच गया है । सूबे में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। लेकिन रांची के हिंदपीढ़ी और बोकारो के तेलो तक ही कोरोना का संक्रमण पांव पसार रहा है। हजारीबाग में एक केस मिला है। इसके अलावा अब तक झारखण्ड में कोरोना वायरस अपना पैर नही फैला सका है।
रांची और बोकारो के क्रमशः हिंदपीढ़ी और तेलो में कोरोना का प्रकोप जमाती का ही देन है। बोकारो की पहली कोरोना पॉजीटिव महिला के परिवार के सभी सदस्यों का जांच कराया गया था। उसी महिला के परिवार के चार सदस्यों की जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव आया है।
झारखण्ड की राजधानी रांची के हिन्द पीढ़ी से सबसे पहले कोरोना से संक्रमित महिला मरीज मिली थी। उसके बाद हिंदपीढ़ी से ही दूसरी कोरोना संक्रमित महिला मरीज मिली थी। हिंदपीढ़ी में जो दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी,उसी के परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित मरीज निकल गए। अब इस तरह झारखण्ड के रांची हिन्द पीढ़ी में 7, बोकारो के तेलो में 5 और हजारीबाग में एक यानि सूबे में कोरोना के कुल 13 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
अजित कुमार सिंह.