राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता.
कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है अब तक 70000 से ज्यादा लोगों की मौत पूरे विश्व में हो चुकी है, जबकि लाखों की संख्या में लोग आक्रांत है।भारत भी इससे अछूता नहीं है।यहां भी मरने वालों की संख्या 169 के करीब पहुंच रही है जबकि 5000 से ज्यादा लोग करुणा से संक्रमित हैं, बिहार भी अछूता नहीं है आज सिवान जिला में 12 संक्रमित लोगों के मिलने के बाद यह आंकड़ा 51 तक पहुंच गया है । ऐसे में स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना को लेकर सभी एक ही निवेदन कर रहे हैं कि सभी घर में रहे सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें क्योंकि इसके बचाव के लिए संपर्क का टूटना आवश्यक है। दूसरी ओर बार बार साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है। पूर्वी चंपारण के सामाजिक संस्था राधा कृष्ण सेवा संस्थान ने जिले को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है। निशुल्क सैनिटाइजर का निर्माण कराकर जिले के विभिन्न संस्थानों, समाहरणालय न्यायालय , सदर अस्पताल, सभी पीएचसी, प्रखंड और पंचायतों को सैनिटाइज कराया जा चुका है । वहीं दूसरे दौर में सेनीटाइज करने का काम शुरू किया गया है। इस बाबत राधा कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंभूनाथ शिकारिया ने बताया कि जिले को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया है । वहीं मांग पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर को भी सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर भेजा गया है। बताया कि मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर द्वारा भी एक पत्र लिखकर 1000 लिटर सैनिटाइजर की मांग की गई है ताकि नरकटियागंज समस्तीपुर रेलखंड के सभी कार्यालय, स्टेशन और हाल्ट को सेनीटाइज किया जा सके। इस क्रम में आज नरकटियागंज और बेतिया के लिए स्टेशनों के लिए सैनिटाइजर भेजा गया है।