मुज़फ़्फ़रपुर / कोरोना महामारी मे भूखे पेट सो रहे मजदूरों के लिए एक तरफ जहां सरकार सहायता राशि व राशन बांटने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देश दे रहे है । वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता , संगठन व कुछ जनप्रतिनिधी भी मजदूरों के बीच पहूँचकर राशन का वितरण कर रहे । मगर देवरिया मे पुलिस अपनी डियूटी निभाने के साथ – साथ समाज सेवा करने मे भी लगे हुये है । देवरिया थानाध्यक्ष संजय सवरूप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार के दिन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के सोलह गरीब विधवा महिलाओं के बीच पच्चीस पच्चीस किलो चावल का बैग , दाल , आलू व नमक का वितरण किया । पुलिस की इस समाज सेवा के कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहनीय कदम बताते हुये मिशाल कायम करने की बात कही है । इस दौरान दारोगा ददन सिंह , रामानंद सिंह यादव , सुबोध ठाकुर , रमन राज , प्रमोद कुमार समेत अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल थे। इस संबंध मे थानाध्यक्ष श्री स्वरुप ने कहा कि पुलिस देश सेवा के साथ – साथ समाज मे एकजुटता कायम रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है । कोरोना महामारी मे लौकडाउन के बाद प्रदेश से लौटे मजदूरों के पास राशन के लिए पैसे नही है जिससे उनके सामने भूखमरी की समस्या हो गयी है । ऐसे लोगों की सूची बनाकर मदद की जा रही है ।
सतीश मिश्रा,